एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधियों के लिए आज हिमाचल की संस्कृति विरासत और धर्मशाला के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रतिनिधियों के लिए आयुष विभाग की ओर से योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, उसके उपरांत प्रतिनिधियों को धर्मशाला स्थित चाय बागानों का भ्रमण करवाया गया और उन्हें कांगड़ा चाय के उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। एसडीम ने कहा कि प्रतिनिधियों को धर्मशाला की भौगोलिक परिस्थितियों से भी अवगत करवाया गया । उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रतिनिधियों ने कांगड़ा कला संग्रहालय का भ्रमण कर कांगड़ा पेंटिंग के साथ-साथ हिमाचली वेशभूषा, गहनों और चंबा रुमाल की जानकारी भी हासिल की। साथ ही कांगड़ा की प्रसिद्ध गुलेर कला शैली के बारे में एक लघु फिल्म भी दिखाई गई । उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों द्वारा इस सब की खूब सराहना की गई है।
Tags breakingnews Foreign guests who came for the G-20 conference did Dharamshala himachal pradesh HIMACHALNEWS
Check Also
कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी
शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …