चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर यह सवाल अभी बरकरार है कि वह आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं? धोनी या फिर सीएसके की तरफ से अब तक कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है. इसी बीच एमएस धोनी का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएल 2025 से पहले आया धोनी का लुक वाकई चौंका देने वाला है. इस लुक में वह किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं.
माही ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपने पूरे लुक में बदलाव कर लिया. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में लंबे बालों से साथ नजर आने वाले एमएस धोनी ने इस बार अपने बॉल शॉर्ट करवा लिए हैं. शॉर्ट हेयर वाला लुक माही को खूब सूट कर रहा है. हालांकि उन्होंने हेयर ज्यादा शॉर्ट नहीं करवाए हैं.
धोनी के इस लुक को मशहूर हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम ने रिवील किया. आलिम हकीम के सोशल मीडिया के जरिए धोनी की तस्वीरें शेयर की गईं. बता दें कि धोनी आईपीएल 2024 में धुआंधार अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आए थे. उन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 53.66 की औसत और 220.54 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे.