Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की बहू की दादी हमले में हुई घायल

जीरकपुर

डेराबस्सी।यहां के अमलाला गांव में रहने वाले एक परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर उनके घर पर ईंट-पत्थर से हमला करने का आरोप लगाया है। इस हमले में 70 वर्षीय महिला समेत 2 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में घायल बुजुर्ग महिला पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की बहू की दादी हैं, जिनका नाम धर्म कौर है।

अस्पताल में भर्ती धर्म कौर ने बताया कि बीती शाम वह अपने दो बेटों, बहू और ननद के बेटे के साथ घर पर थी। इसी दौरान गली से गुजर रहे उसके चचेरे भाई-बहनों ने बिना बात किए ही उसके लड़के से कहा-सुनी कर दी। उसका बेटा जान बचाकर घर आया तो दूसरे पक्ष ने उसके घर पर हमला कर दिया।

दरवाजा बंद होने के कारण हमलावरों ने घर के अंदर ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग और उनके ननद का पुत्र हरनेक सिंह घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हमले की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे साफ पता चलता है कि करीब एक दर्जन लोग घर पर हमला कर रहे हैं।

इस बारे में बात करने पर डेराबस्सी थानाध्यक्ष जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

About ANV News

Check Also

एमसीसी ने कम्युनिटी सेंटर ईडब्ल्यूएस हाउस, धनास में ‘रुपया स्टोर’ शुरू किया

चंडीगढ़, 10 जून:-पूरे शहर में जहाँ आवश्यकता हो वहाँ ‘रूपी स्टोर’ शुरू करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share