पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ में 24 वें कारगिल विजय दिवस के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की पूर्व सैनिक लीग के सदस्य गणों ने विधायक के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया, और शहीदी स्मारक स्थल पर शहीदो को श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा देश के लिए दी गई प्राणों की आहुति को नमन किया, विधायक केएल ठाकुर ने बताया कि जो सैनिक

सैनिक अपने परिवार वालों से दूर रहकर दिन रात देश की रक्षा करते है तभी हम सब जनता चैन की नींद अपने परिवार वालों के साथ सो पाते है, उन्होंने बताया की नालागढ़ में बनाएं सैनिक समुदायिक भवन को बनाया गया उन्होंने बताया कि इसके बचे हुए निर्माण कार्य को भी जल्दी ही पूर्ण कर दिया जाएगा और उन्होंने बताया की 3लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवा दि गई है और दस लाख रुपए और देने की भी विधायक ने घोषणा की ओर जरूरत पड़ेगी तो और धन भी इसके लिए दिया जाएगा और उन्होंने बताया कि जब हम हर समय अपने फौजी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है इनको कोई भी जरूरत

होगी तो हम सरकार द्वारा हर संभव सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी, ओर जब ये बिल्डिंग बन पूरी तरह से तयार हो जायेगी तो इसमें ई. सी .एच. एस.कैंटीन का भी सरकार से प्रावधान करवाया जायेगा इसके जिसके खुलने से नालागढ़ , बद्दी के हमारे पूर्व सैनिक भाइयों को और उनके परिवार वालों को लाभ मिल सके कैंटीन का नालागढ़ में ना होने के कारण हमारे सैनिक भाइयों को चंडीगढ़ या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है इस मौके पर सभी फौजी भाइयों ने के एल ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया और सभी सदस्यों ने बताया की विधायक केएल ठाकुर ने उनके लिए दिन रात काम किया है और आगे भी कर रहे हैं, इस मौके पर आए हुए बच्चों ने रंगा रंग देश भगती के कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और विधायक केएल ठाकुर ने बच्चों और पूर्व सैनिक भाइयों के आए हुए परिवार वालों को समान चीन देकर सम्मानित किया,

इस मौके पर नगर परिषद नालागढ़ की पूर्व अध्यक्षा रीना शर्मा, पार्षद शालिनी शर्मा , पार्षद सहर शर्मा, मास्टर सुरेंदर सिंह बलवीर ठाकुर, विनोद शर्मा , आशिमा जैन,पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष शिव लाल वर्मा , सुरेश कुमार, कमल कुमार, गोपाल शर्मा,कृष्ण संगर, पोहु लाल, रूप लाल भूमि सिंह, रंजीत सिंह, सुरेश कुमार,दीपक कुमार, कमल कुमार,जगतार सिंह, हेत राम कमांडो ,मदन लाल, राम लाल ठाकुर,बलजीत सिंह, ओंकार गुप्ता,बसंत शर्मा , बलविंदर सिंह,रश पाल सिंह, श्याम लाल , राजेंदर सिंह, शमशेर सिंह,जिया लालकैप्टन. ,कुलदीप ,राज कुमार चंदेल,सुच्चा सिंह ,बेली राम सैनी,कृपाल सिंह दीपक कन्यात,श्याम लाल सैनी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
