Breaking News

करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम पंचतत्व में विलीन

जिला मंडी की विधानसभा क्षेत्र करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में विधिवत रूप से किया गया पूर्व विधायक मस्तराम को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।

गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा करसोग क्षेत्र के पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदर नगर के एक निजी होटल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी थी जिसके बाद मंगलवार को नेरचौक में उनका पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात मंगलवार दोपहर के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया |

मस्तराम काफी समय से राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखते थे वह दो बार करसोग क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं वही पूर्व विधायक के निधन पर करसोग क्षेत्र के सभी लोगों ने उनकी अचानक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। व उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है

About khalid

Check Also

शिक्षा खण्ड स्वारघाट को निपुण गेला कार्यक्रम का आयोजन

खण्ड स्तरीय शिक्षा खण्ड स्वारघाट में निपुण भारत- – निपुण- हिमाचल मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share