जिला मंडी की विधानसभा क्षेत्र करसोग के पूर्व विधायक मस्तराम का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में विधिवत रूप से किया गया पूर्व विधायक मस्तराम को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।
गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा करसोग क्षेत्र के पूर्व विधायक मस्तराम ने सुंदर नगर के एक निजी होटल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी थी जिसके बाद मंगलवार को नेरचौक में उनका पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात मंगलवार दोपहर के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया |
मस्तराम काफी समय से राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखते थे वह दो बार करसोग क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं वही पूर्व विधायक के निधन पर करसोग क्षेत्र के सभी लोगों ने उनकी अचानक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। व उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है