उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत ढांग निहली में पंचायत सचिव के खिलाफ थाना नालागढ़ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस व खंड विकास कार्यालय नालागढ़ मामले की तफ्तीश शुरू करेगा। पंचायत सचिव के खिलाफ 4 लाख 45हजार रूपये सरकारी राशि का गलत उपयोग की शिकायत मिली थी जिसकी विभागीय जांच में पंचायत सचिव दोषी पाई गई। विभाग ने कुछ समय पहले पंचायत सचिव मोनिका देवी को सस्पेंड कर दिया था पंचायत सचिव मोनिका देवी ने पंचायत के पैसों का गलत उपयोग किया है पिछली पंचायत के समय भी सचिव की ओर से प्रधान के जाली साइन कर करीब 4,45,000 का घोटाला किया गया था
खंड विकास अधिकारी नालागढ़ गौरव धीमान ने बताया कि पंचायत की ओर से इसमामले में शिकायत दी गई थी जिसकी विभागीय जांच के दौरान पंचायत सचिव दोषी पाई गई। उन्होंने कहा कि विभाग ने कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को
सस्पेंड कर दिया था अब पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर का कहना है कि पंचायत सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।