Breaking News
Himachal News

भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन राम भज का हार्ट अटैक से निधन।

सरकाघाट। सरकाघाट के 23 वर्षों तक लगातार करते रहे निस्वार्थ भाव से सैनिक कार्य, भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन राम भज का हार्ट अटैक से निधन हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र और पूर्व सैनिकों में गहरे शोक की लहर दौड़ पड़ी मिली जानकारी अनुसार बीते दिन उनकी रेजीमेंट द्वारा उन्हें  “बैटल ऑनर डे” के कार्यकर्म के लिए ज्वालाजी में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया था, जहां वो सैनिकों को अपने संबोधन और प्रेरणा दे रहे थे वह उस लड़ाई का व्याख्यान कर रहे थे, जिस 1965  की लड़ाई का वे खुद हिस्सा थे  उसी दौरान उनकी हृदय गति रुकने के उपरांत उन्हें तुरंत नजदीकी नागरिक हस्पताल ज्वालाजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया आज सुबह उनका शव उनके पैतृक गांव, कलोट (रखोह) में लाया गया इस दौरान सैंकड़ों पूर्व सैनिक वीर नारियां और ग्रामवासियों की आंखे नम हो गईं उनका अंतिम संस्कार सैनिक समान के साथ कर दिया गया  उनके निधन पर पूर्व विधायक और कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की सरकाघाट के पूर्व सैनिक व वीर नारियां उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगी। वो समाज व युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत रहे है।

कैप्टन रामभज वर्ष 2001 से वर्ष 2020 तक हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन लीग (HPESL)  के सचिव पद पर थे, और 2020 से आज दिन तक अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने वीर नारियों और पूर्व सैनिकों की कई समस्याओं का निस्वार्थ भाव से निवारण किया। वो हमेशा सैनिकों के कल्याण के लिए काम करते रहे तथा पिछले कुछ एक दिनों से अपने ख़राब स्वास्थ्य की परवाह किए बिना भी वो अपनी सेवाएं लगातार दे रहे थे।

रामभज जी की अंतिम अन्त्येष्टि में कर्नल बीसी लगवाल, (सेना मेडल), यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विस मैन, सरकाघाट व सैनिक लीग सरकाघाट के पदाधिकारी, युवा नेता रितेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द सीनियर वाइस चेयरमैन – कैप्टन प्यार चंद, सचिव – कैप्टन बलदेव राज, कैप्टन रघुवीर सिंह, सूबेदार मेजर विजय सिंह, सूबेदार मेजर (क्लर्क) विजय कुमार, सूबेदार मेजर प्यारे लाल, कप्तान – हुक्कम चन्द, टी एस डोगरा, सूबेदार मेजर राकेश कुमार, नाइब सूबेदार गुरदीप, कैप्टन प्यारेलाल, सूबेदार राजू राम, नायब सूबेदार अमृतलाल,  नायब सूबेदार गुरुदेव,  कैप्टन प्यार चंद, सूबेदार राजकुमार, सुवेदार राकेश कुमार  हवलदार सुरेंद्र, कर्नल सुमन, कर्नल रोशन लाल, कैप्टन प्रवीन सिंह, कैप्टन देश राज, सूबेदार विद्या सागर, सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार राजेश चौहान, सूबेदार मेजर बलदेव शर्मा, कैप्टन प्रवेश हवलदार पंजाब सिंह, हव्लदार सुरेंद्र कुमार, सरदार तरलोक  सुरेंद्र वर्मा व अन्य सैंकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share