WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 36 की उम्र में उनका दुनिया को छोड़ जाना थोड़ा हैरान कर देने वाला है. ब्रे वायटं wwe के खतरनाक रेस्लर्स में से एक थे. उनका जन्म अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में हुआ था. उनके निधन की खबर ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी| (Bray Wyatt)
WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने लिखा.. अभी-अभी मुझे हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा की ओर से एक कॉल आया जिन्होंने बताया कि विंडम टुंडा जिनको ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है. उनका आज निधन हो गया है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. हम अनुरोध करते हैं कि इस समय सभी लोग उनकी निजता का सम्मान करे|”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रे वायट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई. वह इसी साल की शुरुआत में कीविड 19 का शिकार भी हो गए थे. इससे उनकी दिल की बीमारी थोड़ी और बढ़ गई थी. जिस कारण अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई, साल 2009 में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में उन्होंने पहली बार डेब्यू किया था. अप्रेल 2009 में वह पहली बार टीवी पर दिखे थे| (Bray Wyatt)