सुंदर नगर।
महाराजा लक्ष्मण सिंह स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी कौशल ने दीप प्रज्जवलित करके किया गया। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुतियां पेश करके पंडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए खूब तालियां बटोरी। अपने संबोधन में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी कौशल ने स्थापना दिवस के उपलक्ष पर कॉलेज के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को रूबरू करवाया और राजा ललित सेन के इतिहास के बारे में भी प्रकाश डाला।
