हाल ही में 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाई गई, हालांकि अंबेडकर जयंती केवल 14 अप्रैल की होती है लेकिन बाबा भीम राव अंबेडकर की जंयकी लोग पूरे अप्रैल में मनाते हुए नजर आते हैं इसी के चलते आज मानेसर के गांव सिंकदरपुर बढा में पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने अंबेडकर भवन की आधारशिला रखी है, जिसके बाद गांव में हर व्यक्ति बेहद खुश दिखाई दे रहा है, आपकों बता दे कि ये अंबेडकर भवन 2 करोड़ 16 लाख की लागत से बनकर तैयार होने वाला है जो कि सिकंदरपुर बढा गांव के लिए एक बड़ी सौगात है।
