(सुभाष चंदेल)- आज नगर परिषद नालागढ़ में चारों मनोनित पार्षदों ने विधायक के एल ठाकुर को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक के एल ठाकुर का धन्यवाद किया।चारों पार्षदों ने उनको विश्वास दिया कि नगर पालिका में जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा।उन्होंने नालागढ़ क्षेत्र की समस्यों और मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी विधायक महोदया को सौंपा जिस पर उन्होंने सभी पार्षदों को सभी डीमांडो को पूरा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे कहा की सरकार की कल्याण कारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को इस का लाभ मिल सके। यह जानकारी रविंद्र शंख्यान,कृष्ण संगर,बलजीत कौशिक और ओंकार गुप्ता पार्षदों ने एक संयुक्त प्रेस नोट जारी कर के की। ज्ञापन में नालगढ़ हॉस्पिटल के दर्जे को बढ़ाना,और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करना और नौजवानों के लिए खेल परिसर बनाना, नालागढ़ क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाना , पुराने थाने में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का जल्द निर्माण करवाना, नगर क्षेत्र में बड़ा सामुदायिक भवन बनाना , बिजली की तारों को भूमि गत करना ,सीवरेज और सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करना इत्यादि मांगे प्रमुख हैं।