Breaking News

सिरमौर जिले में भीषण कार एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई

सिरमौर जिले में भीषण कार एक्सीडेंट में एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। ये दुर्घटना रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लानाचेता क्षेत्र के पबौर में हुआ है।कार एक्सीडेंट उस दौरान हुआ जब कार में सवार सभी लोग अपने किसी रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। अचानक सुबह राजगढ़ की तरफ जा रही इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा सुबह 5.30 का बताया जा रहा है।
संगड़ाह पुलिस को इस हादसे की सूचना करीब आधे घंटे बाद मिली। इसके बाद नौहराधार पुलिस चौकी व संगडाह थाने से पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार नंबर HP 16 A 1721 राजगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों में महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान कमल राज पुत्र माठू राम (40) निवासी फागू पोस्ट ऑफिस दाहन, जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी रुग पोस्ट ऑफिस दाहन (राजगढ़), रेखा पत्नी अशोक कुमार (25) निवासी थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share