Breaking News

थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कालोनी में चार चोरों ने सात अधिकारियों के घरों में की चोरी

पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कालोनी में रविवार रात्रि अज्ञात चार चोरों ने सात अधिकारियों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बेखौफ चोर लगभग 3 घंटे कालोनी के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे। अलग- अलग जगह पर लगे चार सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरों की तस्वीर कैद हो गई। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही थर्मल के अधिकारी व थर्मल चौंकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की गहनता से जांच करने व साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

चारों ने आवासीय कालोनी में बनी टाइप-पांच की डबल स्टोरी बिल्डिंग के मकानों में दो अलग-अलग ब्लाक में घटना को अंजाम दिया। चोर लगभग 12 बजे यहां पर घुसे और बेखोफ होकर घरों की तलासी में जुट गए। बाऊंड्री वाल कूदकर घरों में गए और जिस घर का एसी व कूलर आन था तथा अंदर से कुंडी बद मिली, तो चोरों को पता चल गया कि अंदर कोई सो रहा है। वहां से तुरंत वापिस चल दिए। जिस मकानों के कुलर या एसी बंद थे व बाहर ताला लगा हुआ था, ऐसे मकानों की तलास करके, उनकी कुंडी तोड़कर चोर अंदर घुस गए। 

सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे सभी चारों चोर अर्धनग्न थे। शर्ट निकाल रखी थी। एक चोर ने परने से मुंह ढक रखा था। उनके हाथों में प्लास, वायर कटर, लोहे की राढ़ व आरी के ब्लेड थे। उन्होंने बंद मकानों की कुंडी तोड़कर अंदर आराम से अलमारी खंगाली। चोरों ने सभी जगह से अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर तथा नगदी उठाई। इसके अलावा चोरों ने घर में रखे किसी अन्य सामान को नहीं चुराया।

1. थर्मल कालोनी टाईप- पांच डबल स्टोरी में उपर के मकान न 74 में रहने वाले नितिन डालमिया पानीपत थर्मल पावर प्लांट में अकाउंट आफिसर के पद पर हैं। नितिन ने बताया कि शनिवार को वह छुट्टी के बाद परिवार के साथ अपने घर भिवानी में मम्मी पापा से मिलने चला गया था। चोर उसके घर से ढाई तोले सोना ढाई किलो चांदी के सिक्के व लगभग 15 हजार रुपए की नगदी ले गए। उसे चोरी की घटना के बारे में सुबह ही पड़ोसी से पता चला।

2. नीतिन डालमिया के साथ लगता मकान नंबर 76 एसडीओ विक्रांत का है। एई विक्रांत सिविल सीएमडी प्लांट में ड्यूटी करता है। विक्रांत ने बताया कि वह भी अपने घर गया हुआ था। उसने घर में चैरिटी के लिए एक डब्बा बना रखा था। घर में होने वाले शादी विवाह, बर्थडे फंक्शन या फिर अन्य किसी भी खुशी के मौके पर चैरिटी के नाम पर कुछ पैसे इस डब्बे में इकट्ठे करता था और अधिक पैसे इकट्ठे होने के बाद उन्हें गरीब लड़कियों की शादी में दान करता था। उक्त डब्बे में इस समय भी 40000 रुपए जमा थे। चोर उक्त डब्बे पर चैरिटी बाक्स लिखी पर्ची व उसका ढक्कन वहीं पर फेंके गए तथा डब्बे सहित 40 हजार रुपए व अलमारी में रखे 20 हजार रुपए यानी कुल लगभग 60 हजार रुपए चोरी करके ले गए।

3. टाइप 5 में बने मकान नंबर 33 के नीचे वाले मकान में असिस्टेंट एक्सईएन नवीन रहता है। वह भी घर पर नहीं था। चोरों ने सबसे पहले उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा। लेकिन, उससे पहले सभी चारों चोरों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। नवीन ने बताया कि चोर उसके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा रखा लगभग 7 तोले सोना व कुछ चांदी के जेवर ले गए। इसके अलावा अलमारी में नई करेंसी के 100 रुपए के दो पैकेट व 200 की करेंसी का एक नया पैकेट तथा 40 हजार रुपए अन्य नकदी सहित लगभग 70 हजार रुपए कैश व सोना चांदी ले गए। उसे भी घटना की सुबह जानकारी मिली।

4. नीरज के साथ लगता मकान न 35 असिस्टेंट एक्सईएन नीरज रंगा का है। यहां पर उसकी पत्नी व बच्चे रहते हैं। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद उसकी पत्नी व बच्चे असंध चले गए थे। पत्नी सरिता ने बताया कि रात को घर पर कोई नहीं था। चोर बाहर का कुंडा तोड़कर घर में घुसे और घर में रखा साढ़े चार तोले सोना व 20 हजार रुपए नकदी ले गए।

5. इसके अलावा चोर इसी अंदाज में ताला तोड़कर मकान नंबर 70 में असिस्टेंट एक्सईएन सीएमडी प्लांट- टू विवेक देशवाल के घर, मकान न 80 में असिस्टेंट एक्सईएन सीएमडी प्लांट- टू लोकेश कौशिक तथा मकान नंबर 98 असिस्टेंट एक्सईएन सुमित जून के घर घुसे। यहां पर भी चोरों ने मकान के अंदर रखी लोहे की अलमारी को खंगाला। लेकिन उक्त मकानों में रह रहे अधिकारियों ने बताया कि उनके घर पर उस समय कुछ भी नगदी या जेवर नहीं रखे थे। इसलिए नुकसान होने से बच गया।

थर्मल की आवासीय कालोनी में आने जाने के लिए तीन गेट बने हुए हैं। इन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तथा  24 घंटे होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। लेकिन इनका पहरा होने के बाद भी थर्मल में बहुत सारी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। थर्मल कालोनी की सुरक्षा के लिए यहां पर 24 होमगार्ड के जवान तैनात हैं। जिसकी एवज में थर्मल प्रशासन इनको 6.83 लाख रुपए तनख्वाह प्रति माह देता है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कलोनी वासी सुरक्षित नहीं हैं।

थर्मल कालोनी की सुरक्षा के लिए चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाई गई है। लेकिन, यह सुरक्षा दीवार लगभग 6-7 जगह से टुटी हुई है। यहां से कोई भी चोर या बदमाश आसानी से थर्मल में घुस सकता है। 

थर्मल कालोनी में रह रहे एसडीओ रविंद्र सरोहा ने बताया कि रात्रि लगभग 12:22 बजे उसने चार अज्ञात चोरों को संधिग्द हाल में घर के पास घूमते हुए देखा था। उसने थर्मल सिक्योरिटी को काल की तो फोन बंद मिला। थर्मल प्लांट गेट पर तैनात सीआईएसफ को इस बारे बताया तो उन्होंने थर्मल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कुछ समय वहां पर गस्त भी किया। लेकिन, चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि बाहर होमगार्ड की गश्त चल रही थी और चोर अंदर चोरी की घटना को अंजाम देने में जुटे रहे। चोरों ने लगभग 3 घंटे तक इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

मामले को लेकर एएसपी मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी क्वार्टर में चोरी होने का मामला सामने आया है उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को गिरोह के लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं एएसपी मयंक मिश्रा ने कहा कि जल्द ही हम इस मामले में कामयाबी हासिल कर लेंगे…

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share