भूमि अधिग्रहण प्रभाबित मंच के अध्यक्ष बेली राम कौंडल व सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने सयुंकत प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमे उन्होंने कहा है कि पिछले 4.5 साल से फोरलेन संघर्ष समिति ब भूमि अधिग्रहण मंच अपनी आवाज़ उठाता रहा है और जयराम सरकार दर्जनों बार सब कमेटियो की बैठक के बाद हमेशा कहती है कि बो फोरलेन से प्रभावितों किसानों के बारे में चिंतित एवं संवेदनशील है लेकिन चार गुणा मुआबजा के बारे आनाकानी ब टालमटोल की नीति लगातार अपना रही है और आने बाले दिनों में प्रभाबित लाखों किसानों की अनदेखी आने बाले चुनाबो में मंहगी पड़ेगी |
उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 3 सदस्य मंत्रीमंडल कमेटी की बैठक शिमला में की गई जिसमे अब बहाना बना रहे है हिमाचल सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए टालमटोल की निति ब किसानों में भ्रमित व्यान जारी कर के लोगों को गुमराह कर रही है।
बी आर कौंडल ने कहा कि प्रभाबित किसानों के 27 संगठन भूमि अधिग्रहण कानून 2013 (चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व् पुनर्स्थापना) को हिमाचल में लागु करवाने हेतु 5 सितम्बर को 6 जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।