Breaking News

क्रेडिट कार्ड से ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी 

(राकेश)- क्रेडिट कार्ड से ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी पूर्वक नकदी हड़पने के मामले की जांच साइबर पुलिस स्टेशन के एएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तुषार कंडा निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली हाल पता सेक्टर 15 नॉर्थ दिल्ली के रूप में हुई।

Ra पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि देवीगढ निवासी राकेश की शिकायत अनुसार उसका एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 6 सितंबर को उसके पास एक फोन कॉल आया तथा उसे कहा गया कि मेरे लिए एक नया क्रेडिट कार्ड अप्लाई हुआ है तथा उसके फोन पर आए ओटीपी की मांग की गई। उसके ओटीपी बताने पर उसके खाते से 16188 रुपए कट गए। जो इस प्रकार अज्ञात आरोपी ने उससे ओटीपी पूछकर यह धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अन्य साथियों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड का डाटा पता लगा कर फोन काल की मार्फत ओटीपी पूछ कर इसप्रकार लोगों से ठगी करते है।

मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। आरोपी तुषार कंडा वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया। हडपी गई रकम व मामले की तह तक जाने व अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिए आरोपी का माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

प्रवक्ता ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि अपने मोबाइल पर आए ओटीपी या अपनी कोई निजी जानकारी किसी के साथ भी सांझा न करे। सतर्कता दिखा कर आप अपने पैसों की सुरक्षा कर सकते है। इसके बावजूद भी अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 डायल करके सूचित करे।

About vira

Check Also

आज राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में 

करनाल में आज सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस की ओर से महात्मा गांधी चौंक पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share