सरकाघाट। ऑंखें हमारे शरीर का एक बहुत ही संवेदनशील व जरूरी अंग है। ऑंखें अगर प्रभावित हों तो इंसान की दिनचर्या की सभी कियाए प्रभावित होती हैँ। आजकल के आधुनिक समय में भी सरकाघाट क्षेत्र अच्छे व उच्च आँखों के इलाज में सक्षम नहीं है और इसी अभाव के चलते बहुत से मरीज अपनी आँखों की रोशनी खो देते हैं। जबकि उनमें से ज्यादातर नजर बचाई जा सकती है। क्षेत्र के वासियों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकाघाट क्षेत्र की पपलोग पंचायत में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को मेला मल सूद रोटरी आँखों के अस्पताल, मारन्डा, पालमपुर से अनुभवी व वरिष्ठ चिकित्सक अपने कर्मी दल के साथ पहुँच कर सेवा प्रदान करेंगे। इसका आयोजन पंचायत भवन, पपलोग में किया गया है। जिसका पंजीकरण समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। शिविर की जानकारी आयोजक संदीप बनयाल ने दी।
Tags Free Eye Checkup Camp Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal pradesh Mela Mal Sood Rotary Hospital Maranda
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …