Breaking News

जींद रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा में आज से 30 जुलाई तक होंगे फ्री जादूई शो के आयोजन

 होगा  नि शुल्क प्रवेश

कैथल, 

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना जनसंपर्क भाषा विभाग के सौजन्य से जींद रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा स्थित ऑडिटोरियम में आज से 30 जुलाई तक दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तथा सांय 6 बजे से 8 बजे तक निशुल्क विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा जादूई शो का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आज  दोपहर 1 बजे होगा, जिसमें डीसी जगदीश शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

          यह जानकारी विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार एवं छायाकार को संबोधित करते हुए कहा कि जादू एक कला है, इसमें 75 प्रतिशत ट्रिक्स और 25 प्रतिशत सम्मोहन होता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भ्रमित न हों, अंधविश्वास पर यकीन न करें। दुनिया में चमत्कार जैसी कोई चीज नहीं होती। जादू केवल कुछ क्षणों के लिए ही हिप्नोटाइज का इस्तेमाल करके किया जा सकता है।

          जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि सरकार देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। अमृत महोत्सव की कड़ी में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार के सूचना जनसंपर्क भाषा  विभाग के सौजन्य से जिला में लोगों को हंसाने, उनका मनोरंजन करने तथा जादू कला से रूबरू करवाने के लिए जादूई शो करवाने का निर्णय लिया है। यह जादूई शो सभी आमजन के लिए बिल्कुल निशुल्क है। इसमें किसी प्रकार का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।

ReplyReply allForward

About ANV News

Check Also

Deepender Hooda

इस सरकार के राज में हरियाणा के अंदर बेरोजगारी,महंगाई पूरी तरह से चरम सीमा पर है – दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की खट्टर सरकार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share