Breaking News

दोस्तो ने अपने ही तीन दोस्तों को जलाया

होली के त्योहार को जहां पूरा देश धूमधाम से मना रहा था तो वही पानीपत के गांव डिडवाड़ी में दोस्तों ने अपने ही दोस्तो को ज़िंदा जलाने का प्रयास किया…ऐसा हम नहीं कह रहे है ये आरोप है पानीपत के सोनी अस्पताल में भर्ती विकास और उसके परिवार के…पीड़ित विकास की माने तो वह अपने दोस्त के पास स्पीकर लेने गया था … विकास ने बताया वह अपने दोस्त के साथ खेत में पहुंचा जहां करीब एक दर्जन युवक होली के उपलक्ष्य में पार्टी कर रहे थे…विकास ने बताया कि वह सभी युवकों के साथ गले मिला …लेकिन बात करते करते उनपर और 2 अन्य युवकों पर पेट्रोल का स्प्रे कर जिंदा जलाने का प्रयास किया…पेट्रोल के स्प्रे से उनके शरीर में आग लग गई…जिसके बाद उन्होंने खेत में बने छोटे से पानी के तालाब में कूदकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उनका मुंह और शरीर पूरी तरह से झुलस चुका था…उन्होंने बताया कि आरोपी युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए …उन्हें उनका दोस्त जिसके पास स्पीकर लेने गया था वही पानीपत के निजी अस्पताल में लेकर आया…पीड़ित विकास ने बताया कि मेरी किसी के साथ भी कोई रंजिश नहीं थी फिर भी आरोपियों ने मेरी ज़िंदगी खराब कर दी…पीड़ित विकास ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है…

वही पीड़ित के परिजनों ने बताया कि विकास के अलावा 2 और युवक आग में झुलसे है…जिनका बरसत रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है…वही परिजनों ने आरोपियों पर अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप लगाया है…और आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है…

वही डॉक्टर सोनी ने बताया पीड़ित कल उनके पास आया था जिनको उन्होंने तुरंत एडमिट कर उपचार शुरू कर दिया था… लेकिन मुंह पर अधिक सूजन होने की वजह से ये अभी कहा नहीं जा सकता कि मरीज खतरे से बाहर है… वही डॉक्टर सोनी ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी है

About ANV News

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share