Breaking News

1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कथावाचक पंडित श्री श्याम विहारी मिश्रा सुनाएंगे राम कथा….

जीरकपुर/ संदीप सिंह बावा/ बढ़ते कदम

नवमप्राणायाम संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कारवाही जाएगी और पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा दिन रविवार 9 अप्रैल 2023 दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक की जाएगी। कथा का समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक प्रत्येक दिन की जाएगी। इस कार्यकर्म का आयोजक श्री विश्वकर्मा जी सेवा समिति पूर्णमासी भंडारा कमेटी, बलटाना द्वारा किया गया है।

इस मौके पर ज्योतिष आचार्य परमपूजनीय गुरु जी पंडित श्री दिनेश चंद्र द्विवेदी, कथावाचक पंडित श्री श्याम विहारी मिश्रा जी,मुख्य स्वागतकर्ता उषा राणा, मुख्य स्वागतकर्ता सुरेंद्र सिंह पटेल चेयरमैन विश्वकर्मा सेवा कमेटी, बलटाना मुख्य जजमान सत्यनारायण सिंह,प्रधान पवन कुमार तिवारी, उप प्रधान,बनवारी लाल,महासचिव संजीव कुमार,भंडारा प्रबंधक देवी प्रकाश सिंह,विक्रम धवन और प्रताप सिंह राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share