(अमरप्रीत सिंह)- डाक विभाग हर घर को अपने साथ जोडने जा रहा है जिसके लिए आज से विषेश अभियान शुरू हुआ है। जिसके तहत हर घर से कम से कम एक खाता खोलेगा । सोलन डाक परिमंडल में आज से लेकर 30 जनवरी तक डाक परिमंडल सोलन में 32 हजार पांच सौ 87 खाते खोलेगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर में बचत करवाना है।
अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल रामदेव पाठक ने बताया कि हर घर को डाकघर की सेवाओ का लाभ देने के लिए आज से तीन दिवसीय विषेश खाता खोलने का अभियान चलाया गया है जिसमें सोलन डाकघर मंडल में 32 हजार 587 खाते खोलेंगे ताकि केन्द्र सरकार की डाक विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लोगो को मिल सके।