Breaking News
Mcleodganj

आज से पर्यटक ले सकेंगे जिला में पैराग्लाइडिंग व ट्रैकिंग का लुप्त : विनय धीमान

पहाड़ों में घूमने के शौकीन पर्यटकों के लिए पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज का प्रसिद्ध त्रियुण्ड ट्रैक आज से पर्यटकों के ट्रैकिंग के लिए खोल दिया गया हैं। वहीं जिला की पैराग्लाइडिंग साईटों पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर लगी रोक खत्म होने के बाद आज से पैराग्लाइडिंग के लिए खुल गई है। अब जिला में आने वाले पर्यटक ट्रैकिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग का लुप्त भी उठा सकेंगे। मैकलोडगंज के त्रियुण्ड में गर्मियों के मौसम में हजारों की संख्या में देश और विदेश से पर्यटक आते हैं। बारिशों और भारी हिमपात होने के कारण दिसंबर से गर्मियों व बरसात के मौसम तक इस ट्रैक को बंद कर दिया जाता है।

बरसात के चलते पैराग्लाइडिंग पर भी पर्यटन विभाग की ओर से 15 जुलाई तक रोक लगाई गई थी, जो 15 सितंबर के बाद जिला भर में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों दोबारा से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। पैराग्लाइडिंग को लेकर वर्तमान में जिला कांगड़ा में तीन साइट है जहां पर पैराग्लाइडिंग जिला में करवाई जाती है। जिसमें बीड़ बिलिंग, इंद्रुनाग व नरवाना साइट है. जिला के ट्रैकिंग मार्ग व पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के शुरू होने के बाद पर्यटकों का इजाफा जिला कांगड़ा में देखने को मिल सकता है।

पर्यटन विभाग जिला कांगड़ा के उपनिदेशक विनय धीमान ने कहा कि एरो स्पोर्ट्स रूल्स 2022 के नियमों के अनुसार 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिसे अब हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर से जिला के ट्रैकिंग व पैराग्लाइडिंग साइट्स पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते इन गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि मैकलोडगंज के तुरंत ट्रैक पर ट्रैकिंग का आनंद लेने आने वाले ट्रैक्टर को गलू स्थित फॉरेस्ट पोस्ट पर पहले अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद ही ट्रैक्टर त्रियुण्ड की ओर ट्रैकिंग के लिए जा सकेंगे।

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share