समूह बाजार, दुकाने, यातायात, निजी अदारे रहे बंदखेत मजदूर संगठनो, किरती संगठन, व्यापार मंडल सहित युवाओं का मिल रहा है किसान आंदोलन को समर्थन
8 दिसंबर के दिए भारत बंद के निमंत्रण पर श्री मुक्तसर साहिब में बंद का पूर्ण असर दिखाई दिया। सुबह से ही शहरी क्षेत्र में दुकाने, व्यापार एवं अन्य स्थान नहीं खुले, पूर्ण बंद रहे। इस समय पर युवाओं ने गैर सियासी लोगों के साथ मिलकर सड़कों को भी जाम किया। युवाओं द्वारा आने-जाने वाले लोगों को आवाजाही करने से रोका गया और सड़कों पर घूमने वाले लोगों से अपील की, कि आप लोग किसानों द्वारा दिए गए बंद के निमंत्रण का समर्थन करते हुए अपने घरों में रहें व केंद्र की मोदी सरकार सहित काले खेती कानूनों का विरोध में अपना समय घरों में ही व्यतीत करें। दोपहर 12:00 बजे तक श्री मुक्तसर साहिब में शांतिपूर्वक तरीके से पूर्ण बंद कायम था।