Breaking News

नालागढ़ के गांव जेईवाल की सड़क का कार्य ठेकेदार द्वारा आधा -अधूरा छोड़ने पर ग्रामीणों में रोष

नालागढ़ की बगलैहड़ पंचायत के गांव जेईवाल के लोग गांव मे पक्की सड़क ना होने से परेशान है,ग्रामीणों का कहना है की पीछे 6 महीने से उनके गांव को जाने वाले लिंक रोड पर गटका (रोड़ी )तो बिछा दी है, लेकिन आज तक सड़क पर तर्कोंल नहीं डाली गई है है, सड़क कच्ची होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है

 सड़क को लेकर ग्रामीणों मे काफ़ी रोष है उनका कहना है की सड़क की इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार विधायक से भी मिल चुके है, लेकिन विधायक से भी उनको केवल आश्वासन ही मिलते रहे हैं लेकिन आज दिन तक ग्रामीणों की कई समस्या ज्यो कई त्यों बनी हुई है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के कान पर एक जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसा लगता है विभाग के अधिकारी दफ्तरो  के AC कमरों तक ही सीमित रहना चाहते है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चों को स्कूल में जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है रास्ता खराब होने के कारण बच्चों की स्कूल की वर्दियां भी धूल मिट्टी से खराब  हो जाती है साथ ही दो पहिया वाहनों का इस रास्ते से गुजरना दुश्वार हो गया है। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना पेश अति रहती है। ग्रामीणों के गुस्से का शिकार विधायक के साथ साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारिय व ठेकेदार भी हुए। ग्रामीणों का कहना है कि आज के समय में भारत देश को आधुनिक बनाया जा रहा है लेकिन उनके क्षेत्र की सड़कों की हालत मानों बरसों से जैसी की वैसी ही बनी हुई है। सड़क को आधा अधूरा छोड़ ठेकेदार और विभाग के लोग मुंह में लड्डू ले कर  बैठ गए है,

वहीं पर  ठेकेदार द्वारा सड़क का कार्य आधे में छोड़ने पर ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग के दफ्तर पहुंचे  और अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता पर खूब बरसे।

वहीं इस मामले पर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता आर.के शर्मा ने कहा कि बगलैहड़ पंचायत के गांव जेईवाल के ग्रामीणों अपनी सड़क समस्या को लेकर उनसे मिलने पहुंचे। और ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी। उन्होंने ने बताया कि ग्रामीण सड़क पक्की करने को मांग को लेकर उनसे मिले।उन्हीने कहा की  बरसात के बाद उस सड़क को प्राथमिकता के तौर पर तर्कोंल का कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share