Breaking News

फिलीपींस के मनिला में गैंगस्टर मनदीप मनीला की गोलियां मार कर हत्या कर दी

फिलीपींस के मनिला में गैंगस्टर मनदीप मनीला की गोलियां मार कर हत्या कर दी ,गैंगस्टर मनदीप पंजाब का रहने वाला था और गोल्डी बरार गैंग का कट्टर दुश्मन था |

मनदीप मनिला बबिहा ग्रुप का मेंबर भी बताया जा रहा है | इस हत्या को सिधू मूसेवाला के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है
क्योंकि गोल्डी बरार मूसेवाला मर्डर का मुख्य आरोपी है |

मनदीप की हत्या के बाद बबिहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर बदला लेने की बात कही है उसने पोस्ट डाल कर कहा है हमारे भाई का कत्ल किया गया है कत्ल करने वाले अंजाम भुगतने को तैयार रहें |

About shivani