Breaking News

बददी व नालागढ़ में गांजा, चिट्टा व अवैध शराब बरामद

थाना बददी के अन्तर्गत जांच अधिकारी रमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वर्धमान चौक के नजदीक आरोपी अनिल कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी जिला छपरा बिहार से तलाशी के दौरान कुल 2.064 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

जिस पर पुलिस थाना बद्दी में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। दूसरे मामले में भी पुलिस थाना बददी के अन्तर्गत जांच अधिकारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर काठा में आरोपी अभिमन्यु पुत्र सुरजीत कुमार गुप्ता निवासी बेलदी जिला छपरा बिहार के रिहायशी कमरा से तलाशी के दौरान कुल 6.228 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में मादक द्रव्य अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

वही पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत जांच अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रडियाली बाईपास रोड के पास खड़े एक ट्रक नंबर एचपी – 12 डी-3868 से तलाशी के दौरान कुल 3.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह निवासी फेज-तीन, मकान नम्बर-1 न्यू नालागढ़, जिला सोलन व मनप्रीत सिंह निवासी गांव दत्तोवाल जिला सोलन के रूप में हुई है। जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में मादक द्रव्य अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। दूसरे मामले में भी पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत जांच अधिकारी अशोक राणा अन्वेषण अधिकारी पुलिस थाना नालागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हल्यारा रोड पर गश्त के दौरान शक के आधार पर नामदेव पुत्र रामगोपाल निवासी हल्यारा डा. गोयला पन्नर तह. नालागढ़ जिला सोलन की दुकान की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान अवैध रूप से रखी 27 बोतलें शराब देसी व 12 बोतलें शराब की बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

About ANV News

Check Also

ट्रक यूनियन ओर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया 21 लाख रुपये का चेक

ट्रक यूनियन नालागढ़ और ट्रक आपरेटर सोसायटी नालागढ़ के पदाधिकारी सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share