(रितेश चौहान)- उपमंडल धर्मपुर की तहसील संधोल मैं आगजनी की घटनाओं का क्रम बढ़ता जा रहा है सोमवार को जहां दत्त वार्ड पंचायत में एक दो मंजिला मकान जल गया था वही मंगलवार देर रात्रि संधोल के जमुला गांव में देर रात्री एक गौशाल में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात दो बजे पंचायत नेरी के गांव जमुला गांव में एक गौशाला आग की भेंट चढ़ गई जिसमें करीब एक लाख का नुकसान हुआ हालांकि मवेशियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन समूची गौशाल में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया,पुलिस चौकी प्रभारी संधोल ने बताया की जमूला के गौशाल जलने की खबर उन्हें उपप्रधान विजय कुमार से देर रात प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा,जिसके बाद घास में फैली आग को करीब दो घंटे की मुश्कत के बाद बुझाया गया,बुधवार सुबह राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया जिसमें करीब एक लाख के नुकसान का आंकलन किया गया ,उन्होंने बताया की तहसीलदार संधोल द्वारा पीड़ित परिवार को जल्द राहत राशि जारी दी जाएगी.
