Breaking News

महासचिव बंबर ठाकुर  ने किया मेधावियों का सम्मान 

बिलासपुर कश्मीर ठाकुर रिपोर्ट
 बिलासपुर सदर विधानसभा के पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव बंबर ठाकुर  ने  रावमा पाठशाला हरनोड़ा  में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्कूल के मेधावियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उनके साथ वशिष्ठ अतिथि प्रमुख व्यवसायी राजेश कुमार , प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव हीरा पाल सिंह ठाकुर , पंचायत प्रधान देशराज ठाकुर , उप प्रधान राजीव कुमार  ,पूर्व प्रधान जोगेंद्र ठाकुर , पूर्व प्रधान पंजगाईं अनुराग शर्मा , एसएमसी  प्रधान सुरेन्द्रा ठाकुर,एनटीपीसी से अधिकारी पूर्ण सिंह , आईटीडी के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज शर्मा , बरमाणा उप प्रधान नितीशकुमार , उप प्रधान  जगदीश कुमार , संजीव कुमार, टेकचंद , महेंद्र सिंह बंसल , बृजलाल बंसल ,  लेख राम बंसल ,  स्कूल स्टाफ सहित उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  मुख्य अतिथि  ने कहा कि शिक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छात्रों को प्रेरित करना है।  छात्रों को चाहिए अपने दिन की शुरुआत पूजा पाठ  सहित गुरुओं व माता -पिता के चरण स्पर्श करके करे। अपने शिक्षक को एक आदर्श रूप में देखकर उनके जैसा बनने का प्रयास करे ।  हर शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी पर एक सकारात्मक प्रभाव को छोड़े। कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुखु की सरकार जिला के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक अनूठी योजना उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने के अलावा नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया ।कहा किकॉस्ट कट पर बोलते हुए हर स्कूल प्रबंधन से अतिथियों के सम्मान में दिए जाने वाले मोमेंटो व अनावश्यक आइटम पर प्रतिबंध लगाने को कहा  । उन्होंने कॉस्ट कट पर बोलते हुए हर स्कूल प्रबंधन से अतिथियों के सम्मान में दिए जाने वाले मोमेंटो व अनावश्यक आइटम पर प्रतिबंध लगाने को कहा । मुख्य अतिथियों व अतिथियों को केवल बेज लगाकर  ही सम्मानित करें।  उन्होंने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व नई पीढ़ी को नशे में डालने का प्रयास कर रहीं है। इससे सभी अभिभावक अपने बच्चों के प्रति सावधान रहे। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ बेटा बचाओ अभियान को तेज करे। उन्होंने स्कूल में कॉमर्स और साइंस की कक्षाएं बैठाने  के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से बात कर अगले सेशन में शुरू करवा देने का आश्वासन दिया। पूर्व सरकार में सभी योजनओं  कछुआ चाल से चल रही थी।  इसके अलावा कोल डैम क्षेत्र में पेय जल भंडारण व सिंचाई की लंबित पड़ी योजनाओं को सीएम व डिप्टी सीएम को बुला कर सिरे चढ़ाने की बात कही  । इससे पूर्व पाठशाला प्रधानाचार्य राजीव गौतम  द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर उपस्थित लोगों के सामने स्कूल के वर्ष भर का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। कहा कि स्कूल पूरे जिला में सर्वश्रेठ स्कूल प्रबंधन , स्वच्छता अभियान में भी प्रथम रहा।कार्यक्रम में मु यातिथि बंबर ठाकुर ने शैक्षणिक  व  सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इक्कीस हजार  व उनके साथ आए  वशिष्ठ अतिथि प्रमुख व्यवसाई राजेश कुमार ने  ग्यारह हजार रुपए  प्रदान किए । खेल क्षेत्र में सर्वश्रेठ खिलाडी जमा दो कक्षा का प्रिंस जबकि जमा दो का अमन ठाकुर व दीक्षा चौधरी को सर्वश्रेष्ठ ख़िताब से नवाजा गया। खेल के क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में  कबड्डी में सर्वश्रेठ जमा दो की दीक्षा ठाकुर व आठवीं कक्षा का कार्तिक ठाकुर ,बेडमिन्टन में कक्षा दसवीं का मोहित पवार , अटेंडेन्स  में छठी कक्षा का सिद्धार्थ ,सातवीं कक्षा की अर्चना , आठवीं का मोहित पवर , नवी कक्षा की सिमरन , दसवीं की मनप्रीत बंसल , ग्यारवीं कक्षा की भूमिका और जमा दो का दीपक सभी अपनी अपनी कक्षा में प्रथम रहे  , वॉलीबॉल में बेस्ट स्पोर्ट्समैन जमा दो का प्रिंस,  एक्टिविटीज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस , चित्रकला में जमा दो की नैंसी भाटिया , दसवीं की कृतिका सेकंड ,दसवीं की ही कोमल तीसरे स्थान पर रही,  नारा लेखन में शिल्पा , मानसी ,रेखा  को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

About ANV News

Check Also

सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share