केलंग। दरकते लिंडूर गांव को बचाने के लिए लाहुल स्पीति प्रशासन ने आईआईटी मंडी के साथ काम शुरु कर दिया है। भूगर्वीय सर्वेक्षण शुरु होने से ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है लेकिन गांव के ऊपर बड़े क्षेत्र में भूमि धंसाव ने ग्रामीणों की नींद उड़ाई है। यह दरारें अब खेतों से आगे बढ़ कर घरों तक पहुंच गई है। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दरारों के कारण गांव में करीब 10 घरों को नुकसान पहुंचा है जिनमे से एक घर मे गहरी दरारें पड़ गई है। हालांकि जिला प्रशासन रोजाना स्थिति का जायजा ले रहा है लेकिन ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीण लाल चन्द, प्रेमलाल व सोमदेव ने बताया कि लिंडूर गांव के ऊपर बड़े क्षेत्र में भूमि धंसाव ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण दहशत में हैं। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि IIT मंडी की टीम ने अपना काम शुरु कर दिया है। टीम सभी विषयों को ध्यान में रखकर अध्ययन कर रही है।
Tags geological survey Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh IIT Mandi lahaul spiti Lindur Village
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …