गाज़ियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरम में रहने वाले 42 वर्षीय राजकुमार चेस के खिलाड़ी थे और अपनी एकेडमी भी चलाते थे। शुक्रवार रात वह छत पर रखे सरिये को मजदूर की मदद से उतरवा रहे थे।
राजकुमार के घर के नज़दीक ही 11केवीए का खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। मजदूर रस्सी से बांधकर सरिये को नीचे उतार रहा था। नीचे खड़े राजकुमार ने सरिये को एहतियातन पकड़ लिया था। मजदूर ने ऊपर से रस्सी छोड़ी तो सरिया ट्रांसफार्मर से छू गया और उसे पकड़े खड़े राजकुमार उसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गयी। इस मामले में परिजनों ने राजकुमार की मौत के लिए विद्युत विभाग को दोषी बताते हुए थाना कविनगर में विभाग और सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है।
Home National Uttar Pradesh गाजियाबाद बिजली विभाग की लापरवाही, खुले में रखे ट्रांसफार्म चपेट में आने...