Breaking News
karnataka News

कर्नाटक: लव प्रपोजल रिजेक्ट करना छात्रा को पड़ा भारी, छात्र ने दी खौफनाक सजा

कर्नाटक के कोलार में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां इंजीनियर कॉलेज के एक छात्र ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया था, लेकिन जब छात्रा ने उसका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया तो छात्र ने उसका गला काट दिया. यह घटना कोलार गोल्ड फील्ड्स के डॉ. टी. थिमैया इंस्टीट्यूट कॉलेज की है. जहा छात्र और छात्रा दोनों मैकेनेकिल इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर के छात्र थे. छात्र ने लव प्रपोजल को रिजेक्ट करने के बाद कॉलेज में ही छात्रा पर हमला कर दिया।

आरोपी छात्र का नाम प्रीतम प्रभु है, जिसने अपनी जूनियर क्लासमेट इरिन (20) को प्रपोज किया था, जिसने उसके लव प्रपोजल को सीधे रिजेक्ट कर दिया था. छात्रा द्वारा रिजेक्ट करने के बाद आरोपी छात्र ने छात्रा के रिएक्शन से गुस्से में कथित तौर पर ब्लेड से उस पर हमला कर दिया और वही गला काट दिया। जिसके बाद पीड़ित छात्रा को तुरंत कोलार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर बाद में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

इस मामले को उरीगाम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है इरिन अब खतरे से बाहर है. इरिन बेंगलुरु की रहने वाली है और वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए अपने चाचा के घर में रह रही थी, जबकि प्रीतम कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) का ही रहने वाला है। हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी हैं।

About ANV News

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share