Breaking News

ज्वालामुखी मंदिर में नवमी के दिन चैत्र नवरात्रो का कन्या पूजन 

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार को नवमी के दिन चैत्र नवरात्रो का विधिवत कन्या पूजन हवन यज्ञ व वाद्य यंत्रो की ताल पर पूजा अर्चना के साथ समापन किया गया।

जिसमे  एस डी एम डॉ संजीव शर्मा, डीएसपी विकास धीमान व न्यास सदस्यो ने शिरकत की।

पुजारी एवम न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा व दिव्यांशु भूषण दत्त ने विधिवत हवन यज्ञ, पूजन व कन्या पूजन करवाकर नवरात्रो का समापन करवाया। इस उपलक्ष्य पर प्रशाद के रूप में हलवा भी बांटा गया।

एसडीएम डॉ संजीव शर्मा ने नवरात्र शांतिपूर्वक होने पर मंदिर प्रशासन, न्यास सदस्यों, पुजारी वर्ग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और बताया कि नवरात्रो में श्रद्धालुओं के लिए बिशेष प्रबन्ध किये गए थे।

 श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल, पंकितबद्ध दर्शन व लंगर व्यवस्था का अच्छे से पालन किया गया।

पुलिस प्रसाशन के इंतजाम भी बेहतर रहे।

वही पुजारी व न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना से चैत्र नवरात्रि का समापन हुआ और प्रसाशन के इंतजाम काफी बेहतर रहे और हर सुख सुविधा का ख्याल रखा गया।

आज नवमी के दिन भारी संख्या में यूपी के श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियो के दर्शन किये और माता के जयकारे लगाए।

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share