Breaking News

फैशन शो में छात्राओं ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा

फैशन शो में छात्राओं ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा छात्राओं ने दिखा दिया की बेटियां किसी से कम नही है। यमुनानगर के डीएवी गल्र्स काॅलेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से पनाश-11 फैशन शो का आयोजन किया। मिसेज यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में फाॅर्थ रनरअप माॅडल श्वेता अटवाल विशिष्ठ अतिथि रहीं। इस मौके पर श्वेता अटवाल ने कहा कि हमे बेटियों को और आगे बढ़ाना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि आज हम इतना आगे बढ़ चुके है लेकिन जो बराबरी महिलाओं को मिलनी चाहिए  वो बराबरी आज भी नही है। हालांकि उन्होंने कहा कि बहुत बदलाव हो चुका है लेकिन फिर भी कुछ घटनाओं को देखकर लगता है कि समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को जिनके बच्चों में हुनर है उनका हौसला बढ़ाना चाहिए ताकि वह और आगे बढ़कर अपने मां-बाप और देश का नाम रोशन कर सकें। वही डीएवी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से बच्चो की  प्रतिभा में निखार लाते हैं और बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं।

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के ऑडिटोरियम में रैंप पर छात्राओं ने बिखेरा फैशन का जलवा। अलग- अलग परिधान में छात्राओं ने फैशन शो में हिस्सा लिया । यह फैशन शो कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग की तरफ से आयोजित किया गया था। मंच पर फैशन शो में भाग ले रहे सभी छात्राओं ने अपनी ड्रेस खुद ही डिजाइन की थी और उसे खुद ही बनाया था। फैशन शो में पांच राउंड हुए, जिसमें 100 छात्राओं ने भाग लिया।

कालेज की प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि फैशन शो में छात्राओं ने खुद तैयार की गई ड्रेसिज को प्रदर्शित किया है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी क्रिएटिविटी व इनोवेशन को प्रदर्शित किया। रैंप पर छात्राएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। विभाग की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर काॅलेज का नाम रोशन कर रही है।

श्वेता अटवाल ने कहा कि इन ड्रेसेज के जरिए छात्राओं ने संस्कृति की झलक प्रस्तुत की है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। श्वेता अटवाल ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही मेहनत के साथ बेहतरीन ड्रेसेज बनाई और उन्हें खुद ही डिजाइन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे फैशन को वर्क ऑफ आर्ट के रूप में आगे लेकर आ रहे हैं। यह देख कर बहुत ही अच्छा लगा। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उनकी प्रतिभा और निखरती है। ऑडियंस से उन्हें मोटिवेशन मिलता है।

ReplyReply allForward

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share