सरकाघाट। राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट की छात्राओं ने प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कन्या अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय में हुई थी, जिसमें प्रदेश के 14 महाविद्यालय ने भाग लिया था। राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट की छात्रों ने अपने पहले मैच में राजकीय महाविद्यालय ऊना को हराया तथा दूसरे मैच में राजकीय महाविद्यालय रामपुर को हराने के पश्चात तीसरे मैच में राजकीय महाविद्यालय सिंजौली को हराया। तीसरे स्थान के लिए राजकीय महाविद्यालय टीम की छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय मंडी को हराया। कॉलेज पहुंचने पर विजेता टीम के सदस्यों का प्राचार्य डॉ आर.आर. कौंडल ने टीम का स्वागत किया। प्राचार्य ने छात्राओं को बधाई दी तथा आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
