सरकाघाट। मुंबई में आयोजित हो रही 67 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में हिमाचल की बास्केटबॉल खिलाड़ी छात्राएं बेहद ही उम्दा प्रदर्शन करते हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। मंगलवार बाद दोपहर आयोजित एक बेहतरीन मुकाबले में प्रदेश की बेटियों ने केरला को 45-41 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोच अतुल कटोच ने बताया की इससे पहले हिमाचल प्रदेश की छात्राओं ने गुजरात को 55-40 से और चंडीगढ़ को 40-22 से हराया। यह प्रतियोगिता मुंबई में 28 से 1 मार्च तक अयोजित हो रही है। टीम के ऑब्जर्वर अतुल कटोच, कोच राकेश ठाकुर सहकोच जगमोहन सिंह राणा व कामना शर्मा ने बच्चों के इस प्रदर्शन पर खुशी ज़ाहिर की है। वहीं हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ADPEO शिमला सोहन कल्याण ने बच्चों के इस उम्दा प्रदर्शन कर खुशी ज़ाहिर करते हुए बधाई दी है।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh National Basketball Competition sarkaghat
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …