Breaking News

देह व्यपार या नशा तस्करों की सूचना देने पर नाम रखा जाएगा गुप्त : विक्रम बराड़

(संदीप सिंह बावा)- पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने बड़े स्तर सपा सेंटरो व होटलों में चलने वाले देह व्यपार पर कार्रवाई करते हुए कई पर्चे दर्ज किए है। देह व्यपार पर सख्ती दिखाते हुए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम बराड़ ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास कोई किसी होटल में या सपा सेंटर में कोई अनैतिक काम होता है, आसपास कोई नशा बेचता है या कोई क्रीमनल आसपास रहता है तो बिना किसी डर के वह हेल्प लाइन नंबर बात कर उनकी सूचना दे सकते है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम जनतक नही किया जाएगा। वह निश्चिंत होकर जानकारी दे सकते है। यह जानकारी डीएसपी विक्रम बराड़ ने एक प्रैस वार्ता के दौरान सांझी की। डीएसपी विक्रम बराड़ ने दो नंबर 98886-51276, 77101 11913 जारी करते हुए कहा कि यह नंबर हर समय ओं रहेंगे।

भले 24 घंटे में कोई भी व्यक्ति उनसे बात कर अपनी समस्या बता सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों कि सुरक्षा के लिए है। लेकिन इस समय जीरकपुर के हालत काफी खराब है जिन्हें सुधरने के लिए वह यह कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी से भी डरने की जरूरत नही है। यदि पुलिस थाने में या कही उनकी सुनवाई नही हो रही तो वह डायरेक्ट उनसे बात कर सकते है। उन्होंने बताया की उनका इस समय देह व्यपार, नशा तस्करों और क्रिमिनल लोगों पूरा फोकस है और उनको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। विक्रम बराड़ ने बताया कि देह व्यपार को लेकर काफी दिनों से शिकायत आ रही थी। जिसके चलते लोगों की मांग पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने अपील की कि शहर में पीजी में रहने वाले और कराएदारों की वेरिफिकेशन जरूर करवाई जाए ताकि कोई गेंगस्टर यहां न आकर छुप सके। उन्होंने बताया की शहर में रिहेब सेंटर खोलने के लिए वह हलका विधायक और सरकार से विशेष तौर पर बातचीत कर रहे है। जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

About vira

Check Also

हरियाणा में लगातार डीटीपी और पुलिस विभाग मिलकर कर रही है अवैध निर्माण पर कार्रवाई

पूरे हरियाणा में लगातार डीटीपी विभाग और पुलिस मिलकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share