इंदिरा गाँधी (पी. जी) महिला महाविद्यालय, कैथल की छात्रा भावना ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया। अधिक जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि 10 मार्च,को चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड में ड्रग फ्री यूथ एंड एंटी तबाकू क्लब के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
| जो कि ‘रोल ऑफ मॉडर्न विमेन इन ड्रग इरेडिकेशन फ्रॉम द सोसाइटी’ विषय पर आधारित रही। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थियों को पछाड़ते हुए एम.ए.सी मैथमेटिक्स फाइनल ईयर की छात्रा भावना ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमा कर 700 रुपये नकद राशि व ई- सर्टिफिकेट प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया | साथ ही अन्य छात्राओं के लिए मिसाल खड़ी की । छात्रा की उपलब्धि पर प्रबंधक समिति के प्रधान श्री रामबहादुर खुरानिया जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है | साथ ही उन्होंने प्राध्यापक्वर्ग व छात्राओं को इसी प्रकार लगन से कार्य करने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । तत्पश्चात छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | मोके पर कॉलेज के साँयक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा ,एंटी तंबाकू सेल के सदस्य नीलम, नंदिनी व प्राध्यापक वर्ग से श्वेता तंवर,अंकिता गोयल उपस्थित रहे ।