(हिमाचल)-हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में फैली डायरिया की बीमारी ने अफसरों की मुश्किलों को बढ़ा दी हैं। सरकार भी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। चार दिन में करीब 1300 मरीज बीमारी का शिकार हुए और बीमारी फैलने की वजह कुनाह खड्ड के पानी का प्रदूषित होना है।
वहीं खड्ड के पानी के प्रदूषित होने का कारण अवैध खनन बताया गया है। अवैध खनन के चलते खड्ड के आसपास आठ से नौ फीट गहरे गड्ढे बने हैं। बारिश होने पर इनमें पानी भर जाता, जो खड्ड के पानी में मिलकर उसे प्रदूषित कर देता है। इस पानी को पीने से लोग बीमार हुए है।