Breaking News

हिमाचल हमीरपुर में फैले डायरिया पर सरकार हुई सख्त

(हिमाचल)-हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में फैली डायरिया की बीमारी ने अफसरों की मुश्किलों को बढ़ा दी हैं। सरकार भी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। चार दिन में करीब 1300 मरीज बीमारी का शिकार हुए और बीमारी फैलने की वजह कुनाह खड्‌ड के पानी का प्रदूषित होना है।

वहीं खड्‌ड के पानी के प्रदूषित होने का कारण अवैध खनन बताया गया है। अवैध खनन के चलते खड्‌ड के आसपास आठ से नौ फीट गहरे गड्‌ढे बने हैं। बारिश होने पर इनमें पानी भर जाता, जो खड्‌ड के पानी में मिलकर उसे प्रदूषित कर देता है। इस पानी को पीने से लोग बीमार हुए है।

About ANV News

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share