Breaking News
Mandi News

Himachal: राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट ने “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का किया आयोजन

राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में एनएसएस यूनिट ने “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक किया। छात्रों को अपने घरों से मिट्टी लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह पहल छात्रों के अपने देश और माटी से जुड़े भावनाओं को संजीवनी दे सकती है और इसे एक सामाजिक संदेश के रूप में भी देखा जा सकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आर.आर.कौण्डल ने कार्यक्रम की महत्वता को बताया और छात्रों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अद्भुत प्रयास के माध्यम से, छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और समृद्धि के माध्यम से अपने मातृभूमि के प्रति अपने संकल्प को प्रकट किया।यह एक अद्वितीय पहल है जिसने छात्रों को अपनी मातृभूमि से जोड़ने के लिए प्रेरित किया और भारतीय संस्कृति के प्रति उनका प्यार और आदर्शों के प्रति उनका समर्थन बढ़ाया।इस अवसर पर एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ नवीन कुमार, डॉ अनीता कुमारी प्रो.सुनील तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहें।”

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share