चंडीगढ़, 31 अगस्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के विरोधाभासी फैसलों के कारण सरकार की किरकिरी हो रही है। आज यहां जारी एक बयान में श्री खन्ना ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायतों के मामले में लिए गए बेतुके फैसले को वापस लेने से यह स्पष्ट हो गया है कि श्री मान को सरकार चलाने की कोई समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि नासमझी से सरकार चलाना राज्य हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने बॉस अरविंद केजरीवाल की तरह पहले विवादित फैसला लेते हैं और फिर उससे पीछे हटने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को किसी अनुभवी नेता की सलाह लेकर सरकार चलानी चाहिए।
