Breaking News

सरकार किसानों व पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत :चन्द्र कुमार

(दौलत चौहान)- प्रदेश के कृषि तथा पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने आज कोटला विश्रामगृह में अधिकारियों के साथ खुला दरवार लगाकर जनसमस्याओं को सुनने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी देश व प्रदेश कांग्रेस की सरकारें सत्तासीन हुई जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई और विकास को गति मिली उन्होंने कहा कोटला का विकास भी कांग्रेस की देन है जब जब सरकार में मंत्री बने कोटला में अस्पताल,स्कूल,पानी की स्कीमें,सड़कों को निर्माण किया गया उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी झूठी घोषणा व फटे लगाने की राजनीति नहीं की है बल्कि काम करके दिखाया है उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में बिना बजट के संस्थान खोलकर लोगों के साथ विश्वासघात किया है कोटला के एक स्कूल में कॉलेज व आईटीआई के फटे लगाकर संस्थानों को चलाने का प्रयास किया गया है जबकि सही महीनों में पहले भवन का निर्माण होना चाहिए था ।

कृषि मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में गांवों के विकास तथा गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए मनरेगा योजना पूरे देश में शुरू की गई थी । जिसके लागू होने से जहां गरीब लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं,कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों व पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए सम्बंधित विभागों को विस्तृत योजना कार्य तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

About vira

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share