हरियाणा में शिक्षा के स्तर को सुधारने और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए जगाधरी नालागढ़ माजरा में प्राईमरी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया गया। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। स्कूल शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल ने रिबन काट कर नए भवन का उद्घाटन किया। स्कूल शिक्षा मंन्त्री ने कहा कि पूरे प्रदेश के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में प्रदेश के स्कूलों में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
जगाधरी में नए प्राइमरी स्कूल के नए भवन का स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया।स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।मीडिया से बात करते हुए स्कूल शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल ने बताया कि यहाँ स्कूल पहले भी था जो कुछ दूरी पर था।बच्चे सड़क पार कर यहाँ आते थे यहाँ के लोगो ने यह समस्या मेरे समक्ष रखी थी।जिसके बाद हमने यहाँ पर ज़मीन लेकर प्राइमरी स्कूल का यह भवन निर्माण करवाया।83 लाख की लॉगत से यह भवन तैयार हुआ है।
जिसमें सभी सुविधाएं है और बहुत अच्छा भवन निर्माण हुआ है।वही उन्होंने प्रदेश के सभी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताते हुए कहा कि इसके लिए कुछ नियम सरकार ने बनाए हैं।हर स्कूल के लिए कुछ चीजें जरूरी की गई है।जिसमे स्कूलों का रास्ता ,स्कूलों की चारदीवारी, पीने का पानी ,शौचालय ,ड्यूल डेस्क, खेल का मैदान शामिल है। 27/27 ब्लॉक में इस पर काम पूरा हो चुका है। हमारा प्रयास है कि जल्द ही पूरे प्रदेश में यह काम हम पूरा कर देंगे । शिक्षा में गुणवत्ता हो और इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास रत है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।