Breaking News

प्रदेशभर की मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है

पानीपत की नई अनाज मंडी में, जहां पर सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है। किसान भी अपनी सरसों की फसलों को लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। इस बाबत जब किसानों से उनकी रायशुमारी ली गई तो उनका कहना था कि फसल का रेट कम है। सरसों की फसल को लेकर आए किसान ने कहा रेट कम से कम ₹6000 के करीब होना चाहिए लेकिन एमएसपी पर जो रेट 5450 रुपए दिया है वह फिलहाल कम है

फसल को लेकर ईश्वर सिंह आढ़ती ने कहा कि खरीद की शुरुआत हो रही है हम तो चाहते हैं सरकार इसकी जमकर खरीदारी करें ताकि किसानों को फायदा ह

वहीं मंडी प्रशासन ने दावा किया है कि मंडी में फसल खरीददारी के तमाम इंतजाम मुक्कमल हैं और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share