सिरसा, 6 अगस्त। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की आड़ में जिले के हजारों पेंशन पात्रों की पेंशन नहीं दी जा रही जिससे उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
यहां जारी बयान में नीतू सोनी ने कहा कि जिन विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्धजनों की परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन नहीं हुई, उनकी पेंशन रोक दी गई है। कई महीनों से पेंशन न मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अनेक विधवाओं, दिव्यांगों व बुुजुर्ग लोगों की आजीविका ही पेंशन पर टिकी हुई है। पेंशन न मिलने के कारण उनकी असुविधा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी में जाति व आय की वेरिफिकेशन न होने की वजह से विद्यार्थियों को भी परेशानी आ रही है। उनसे स्कूलों में आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं जो बिना परिवार पहचान पत्र के बन नहीं रहे। ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि सभी पेंशन पात्रों को उनकी पेंशन दी जाए और पीपीपी की वेरिफिकेशन से वंचित लगभग 20 हजार से अधिक पात्रों की वेेरिफिकेशन समितियां गठित करके पूरी की जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
