Thursday , April 18 2024
Breaking News

राज्य के इन शिक्षकों को सरकार की बड़ी सौगात

हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने राज्‍य के हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। 

हरियाणा सरकार ने राज्य के करीब चार हजार नान एचटेट और नान बीएड प्राध्यापकों को यह राहत दी है।

अब इन शिक्षकों को भविष्य में एचटेट और बीएड करने की जरूरत नहीं होगी और वे आगे सेवा में बने रहेंगे।

इससे पहले उनकी नियुक्ति एचटेट और बीटेक करने के साथ हुई थी।  

बता दें कि 2013 में जारी एक विज्ञापन के तहत चार वर्ष के अनुभव के आधार पर

नान एचटेट और नान बीएड नियुक्त प्राध्यापकों के नियुक्ति हुई थी, लेकिन उनकी नियुक्ति में

एक अप्रैल 2015 तक एचटेट व बीएड पास करने की शर्त रखी गई थी। ये शिक्षक इस शर्त का विरोध कर रहे थे।

निर्धारित अवधि में एचटेट और बीटेक नहीं करने से चार हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में थी।

लेकिन, राज्‍य सरकार ने अब उनको इस शर्त से छूट दे दी है। 

हरियाणा के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सोमवार को एक आदेश जारी कर

अब इस शर्त को उनकी नियुक्ति की शर्त से हटा दिया है।

अब भविष्य में इन शिक्षकों को एचटेट और बीएड पास करने की आवश्यकता नहीं होगी ।

About admin

Check Also

Constable Recruitment Exam: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा आज

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा आज प्रदेश भर में बनाए गए 81 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *