जिला सिरमौर के अंतर्गत विकासखंड संगड़ाह के ग्राम पंचायत रेडली में जिला महिला एवं बाल विकास द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया ग्राम पंचायत रेडली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरमौर हिमाचल प्रदेश,महिला एवम बाल विकास विभाग सिरमौर द्वारा समेकित बाल सरक्षण योजना एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बाल विकास अधिकारी smt. संतोष कुमारी,प्रामर्श दाता smt. परवीन अख्तर ,सदस्य सुरेश कुमार, हेल्थ विभाग से चमन लाल सोनी जीवार्ड सदस्य मांगा राम जी,पंचायत सचिव सीमा देवी, सिलाई अध्यापिका सुमित्रा शर्मा जी, समस्त ग्राम पंचायत रेडली की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता , व समस्त ग्राम पंचायत की 70 से अधिक किशोरी व महिलाओं ने इस जागरूकता शिविर में भाग लिया।
गौरतलब है कि स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान हेमचंद चौहान ने विभाग से आए पदाधिकारी एवं स्थानीय महिला मंडल एक दिवसीय जागरूक शिविर लगाने पर आभार व्यक्त किया
