अपनी मांगों को लेकर पानीपत के लघु सचिवालय के प्रांगण में धरने पर बैठे चौकीदारों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें अब ₹7000 मानदेय दिया जा रहा है जोकि बहुत कम है जबकि उनके द्वारा गांव में 24 घंटे की ड्यूटी दी जाती है.. और हर सरकारी विभाग की मदद चौकीदार द्वारा की जाती है फिर भी उन्हें बहुत कम मानदेय मिलता है और इतने कम मानदेय में उन्हें अपने घर का गुजर बसर करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.. चौकीदारों ने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा उनका मानदेय बंद करके उन्हें सैलरी पर रखा जाना चाहिए और उनकी सैलरी ग्रामीण सफाई कर्मी के बराबर ₹18000 कर देनी चाहिए.. अपनी मांग को लेकर प्रदेश भर के ग्रामीण चौकीदार अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा..
धरने पर बैठे चौकीदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौजूदा सरकार को वादाखिलाफी सरकार बताया..