जीरकपुर। जीरकपुर में ग्रैंड बेंकट नजदीक एयरोसिटी लाइट पटियाला रोड पर एक भव्य समागम चैत मेला जोगी दा के नाम से आयोजित करवाया जा रहा है। यह जानकारी लोह गढ़ धाम के गद्दी नशीन सेवादार तेजिंद्र पाल सिंह ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के दोरन दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 15 अप्रैल दिन शनिवार को होगा । इस प्रोग्राम में देशभर से करीब 5000 श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसके अलावा इस महान समागम में कुछ जाने-माने सामाजिक हस्तियां एवं संत समाज के प्रमुख बाबा बलवीर बधावन,हेमंत वालिया,विजय रत्न,गौतम जलंधरी, रॉकी सिंह, पुनीत गौर , सुखदेव सिंह , ग्रेट खली ,राजू वर्मा , हरबी सांघा, साजाज, अफसाना खान, निशा बानो, राजा मुराद, कमल खान, जसपाल संधू के अलावा अन्य गणमान्य लोगों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को, किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसलिए लोहागढ़ धाम की तरफ से विशेष प्रबंध किए गए हैं।
