शेयर मार्केट में 3 दिनों के बाद हरियाली आई है । ।गुरुवार सुबह 10:28 बजे सेंसेक्स 14.50 (0.01%) अंक फिसलकर 72,924.01 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 18.35 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 22,166.25 पर कारोबार करता दिखा।गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के मिड और स्मॉल सेक्टर में खरीदारी दिखी।इस दौरान सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 22200 का स्तर पार कर गया। शुरुआती कारोबार के दौरान मेटल ,ऑटो और सरकारी बैकिंग के शेयरों में तेजी से बाजार को मदद मिलती दिखी । इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 456 अंक टूटकर 72,943 पर बंद हुआ था। वहीं, राम नवमी पर शेयर मार्केट बंद रहा , जिस वजह से कोई कारोबार नहीं हुआ। एफपीओ खुलने के बाद कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत तक की बढ़त दिख रही है और 14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है।
Tags breakingnews businessnews dailynewsupdate marketnews marketnewsupdate markettrending newsupdate nifty sensex sharemarket sharemarketnews trending
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …