(राकेश कथूरिया)-
लगभग एक साल से गुहला क्षेत्र मे अपनी सेवाऐं दे रहे कैथल के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार को सामाजिक संस्था समाज कल्याण एवम विकास समिति कैथल द्वारा उनके गुहला कार्यालय मे प्रशंसा पत्र एवं भव्य तिरंगा से सम्मानित किया गया है।
योग्य एवं काबिल अधिकारी के तौर पर सुनील कुमार ने छः महीने के दौरान लगभग चालीस मुकद्दमे एन डी पी एस अथवा नशा के सौदागरों को दबोच जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।
सामाजिक संस्था के चेयरमैन कृष्ण कौशिक ने संस्था के सदस्यों के साथ गुहला मे कुछ लोगों से बात की तो उन्होने बताया कि डी एस पी सुनील के आने के बाद गुहला क्षेत्र मे अमन चैन है।