गुजरात के सूरत से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां एक ही परिवार सभी सदस्यों ने आत्महत्या कर ली हैं। दरअसल, सूरत में स्थित अडाजण इलाके में एक ही परिवार ने सामूहिक रूप से जहर पीकर अपनी जान देदी, जिसमें सात लोगों की मौत हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अडाजण पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में हुई है। जहां एक ही परिवार के लोगों ने 7 लोगों ने ज़हर पीकर आत्महत्या की हैं। दूसरी ओर ये बताया जा रहा हैं कि सामूहिक आत्महत्या में शामिल परिवार फर्नीचर कारोबार से सम्बन्ध रखता है। हालांकि, इस परिवार द्वारा ये कदम कैसे और क्यों उठाया गया हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली हैं। वही, इस घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। परिवार ने इतना खौफनाक कदम किस कारण से उठाया इसकी जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। वही, पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्यों इस परिवार ने ये कदम उठाया। c
Tags family committed mass suicide Gujarat Gujarat Latest News Gujarat Mass Suicide Gujarat News Gujarat News Today Gujarat News Update surat Surat Family Mass suicide Surat Gujarat surat-crime
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …